राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने आज विधानसभा मे विश्वास मत हासिल कर लिया हैं सरकार के समर्थन में 123 विधायको ने वोट किया है, विश्वासमत हासिल करते ही बीजेपी की ये बडी सियासी हार हुई है कयास लगाये जा रहे थे कि राजनैतिक घटनाक्रम के अनुसार गहलोत सरकार बहुमत साबित नही कर पायेगी।
विश्वास मत हासिस करने पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्वीट कर कहा ”राजस्थान विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सत्यमेव जयते।।”
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” आज प्रजातंत्र के कई कोनों में व्याप्त अंधकार के लिए राजस्थान का “विश्वासमत” एक “नई रोशनी” लेकर आया है।
आज राजस्थान के 8 करोड़ नागरिकों के विकास की “असीम संभावनाओं का विश्वास” नफ़रत, नकारात्मकता और निराशा को परास्त कर जीत गया है ।”
वही कांग्रेस के सोशल मीडिया पर सक्रिय रुप से पक्ष रखने वाली शिल्पी सिंह ने अपने ट्वीट मे लिखा कि ” राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विश्वासमत जीतते ही लोकतंत्रविरोधी शक्तियों की पराजय हुई हैं!
अमित शाह को उसी के अंदाज में कांग्रेस ने मिलकर परास्त किया हैं!
जय हो”
इससे पहले विधानसभा से बाहर निकलते समय कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने अपने मीडिया को दिये संबोधन मे कहा कि ”’आज सदन के अंदर सरकार ने जीता विश्वास मत,जो भी अटकले लगाई जा रही थी उन पर आज विराम लगा,कांग्रेस के विधायकों ने एकजुटता का संदेश दिया,आने वाले समय में हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे”