कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार शाम को निधन हो गया. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे। समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।”
दरअसल बुधवार शाम को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वे बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भरती कराया गया. बुधवार शाम को ही राजीव त्यागी ने एक टीवी न्यूज़ चैनल की डिबेट में हिस्सा लिया था. राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे. उनके निधन की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर है.