मध्य प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ-साथ जनता को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर जबरदस्त ढंग से हमला कर रहे हैं। लोगों को अपने पाले में करने के लिए दोनों दल के नेता एड़ी चोटी का प्रयास कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोनिया गांधी की तारीफ में कसीदे गढ़ दिए तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री ने उमा भारती को ही निशाने पर ले लिया। सज्जन सिंह वर्मा ने उमा भारती को गंगा सफाई का वचन याद दिलाया और मुंडन करा लेने की बात कह डाली।
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी मां रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
उमा भारती के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री संज्जन सिंह वर्मा ने उमा भारती पर तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए।
इस उपचुनाव में लगातार ऐसे बयान बाजी सामने आ रहे हैं जो राजनीतिक के साथ-साथ व्यक्तिगत कटाक्ष भी होते हैं।
वहीं कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त होने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागपुर दौरे दौरान संघ मुख्यालय जाने पर सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि बेहतर होता वो पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते, सिंधिया जी अब श्रीमंत नहीं रहे हैं, अभी तो वो अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे। वहीं ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सिंधिया की बयानबाजी को लेकर कहा कि उन्हें झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद ही बीजेपी में शामिल किया गया है।
ये तो दिलचस्प होगा कि चुनाव जब होता है तो उसका परिणाम क्या होता है मगर इस तरह की बयानबाजी स्पष्ट रूप से बता रही है कि इस उपचुनाव के बहाने मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा काफी गर्म रहने वाला है।