बिहार चुनाव के लिये युवा कांग्रेस ने की पहली वर्चुअल रैली रोजगार के लिये आवाज की बुलंद

बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा सदाकत आश्रम, पटना में रोजगार दो डिजिटल रैली का आयोजन किया एवं बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बिहारी युवाओं को उनका हक नहीं मिल जाता, युवा कांग्रेस के साथी लाठी और गोली खाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा डिजास्टर बताया और आगामी चुनाव में युवा विरोधी नीतीश मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में श्रीनिवास ने कहा कि, “जब बिहार में बाढ़ आई थी तब बिहार के मुख्यमंत्री जनता के साथ खड़े होने की जगह अपने घर मे ऐशो आराम कर रहे थे. इतना ही नहीं जब लॉकडाउन के दौरान बिहार के हमारे भाई-बहन दूसरे राज्यों से पैदल अपने घर जाने को मजबूर थे, तब कहां थे नीतीश कुमार ? दरअसल नीतीश कुमार सुशासन बाबू नही, बल्कि ‘पलटू बाबू’ है जिन्हें सिर्फ कुर्सी से प्यार है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि, “भाजपाइयों को देशद्रोही का सर्टिफिकेट बांटने की बहुत आदत है, लेकिन मेरी नजर में देशद्रोही वो है जो युवाओं का रोजगार छीन रहे है, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। सरकार कान खोलकर सुन ले, बेरोजगारी के खिलाफ इस लड़ाई में युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता न लाठियों से डरेगा, न गोलियों से डरेगा.. रोजगार हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here