सरेआम बीजेपी नेता की हुई पिटाई, युवती को परेशान करने का था आरोप

बीजेपी नेताओं के खिलाफ लगातार महिलाओं के शोषण, उन्हें परेशान करने और कुछ घटनाओं में बलात्कार तक आरोप लग चुका है ऐसा ही एक और मामला यूपी से सामने आया है जहां युवती को परेशान करने के आरोप में भाजपा नेता को घरवालों ने खूब पीटा है।

दरसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती ने भाजपा नेता को सरेआम जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पीट दिया। आरोप है कि भाजपा नेता करीब एक महीने से उसका पीछा कर रहा था और दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर युवती ने अपने घरवालों को जानकारी दी। इसके के बाद आरोपी भाजपा नेता को पीटा गया। युवती और उसके घरवालों ने भाजपा नेता को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में कल्याणपुर इंस्पेटर का कहना है फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

आरोपी मनीष पांडेय गोविंदनगर विधानसभा सीट के कल्याणपुर से बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष बताया जा रहा है।

युवती के परिजनों के मुताबिक, भाजपा नेता करीब एक महीने से युवती का पीछा कर रहा था। वह उससे दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। बुधवार को युवती ने परिजनों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने प्लानिंग के तहत भाजपा नेता को बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भाजपा नेता मनीष पांडेय की जूते-चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी भाजपा नेता मनीष पांडेय का कहना है कि वह एक महीने से युवती से बातचीत कर रहा था। उसने ही मिलने के लिए बुलाया था। जब मिलने के लिए पहुंचा तो मेरे साथ मारपीट की गई। मनीष ने कहना है कि किसी के भड़काने या किसी के कहने पर उसके साथ ऐसा बर्ताव किया गया है।

जबकि लड़की का कहना है कि मनीष नाम का लड़का कुछ दिनों से हमको टॉर्चर कर रहा था. इसने मुझे मीटिंग के बहाने बुलाया और दूसरी जगह पर ले गया. मेरे मना करने के बाद भी अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. मैं किसी तरह अपने घर आई, दूसरे की मदद से. उसके बाद से इसने टॉर्चर करना शुरू कर दिया. छेड़छाड़ की फोटो वायरल करने की धमकी दी. और तभी से टॉर्चर कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here