इस चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार सफलता जीती 11 में से 8 सीटे

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पार्टी ने यहां कायरा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्शन यूनियन लिमिटेड (अमूल डेयरी) का प्रतिनिधित्व करने वाले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव में 11 में से 8 सीटें जीत ली है. पांच साल बाद शनिवार को नया निदेशक मंडल चुनन के लिए चुनाव हुए थे.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अमूल डेयरी सोसाइटी परिसर में हुई वोटों की गिनती में बीजेपी विधायक केसर सिंह सोलंकी कांग्रेस के संजय पटेल से हार गये. संजय पटेल ने 2017 के विधानसा चुनाव में सोलंकी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

वहीं आनंद से कांग्रेस विधायक कांती सोढा परमार और बोरसद से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिन्हा परमार भी चुनाव जीत गये. कांग्रेस विधायक परमार अमूल के उपाध्यक्ष भी हैं. कांग्रेस के अन्य विजेताओं में खम्भात से सीता परमार, पेटलाद से विपुल पटेल, कथलल से घीला जला, बालासिनोर से राजेश पाठक और महमदवद से गौतम चौहान शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here