किसान विरोधी अध्यादेशों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए फिर एक बार हमला बोला और कहा है कि सरकार के इस काले क़ानून से किसान-खेतिहर मज़दूर का आर्थिक शोषण होगा और देश में फिर एक बार जजमींदारी प्रथा शुरू हो जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के कुछ मित्र देश के नए जमींदार होंगे।

राहुल गांधी लगातार किसानों, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और कोरोना के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

कृषि और किसानी से जुड़े अध्यादेशों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था। लेकिन मोदी सरकार के ‘काले’ कानून किसान-खेतिहर मजदूर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे हैं। ये ‘जमींदारी’ का नया रूप है और मोदी जी के कुछ ‘मित्र’ नए भारत के ‘जमींदार’ होंगे। कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी।

आपको बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधारे के लिए अध्यादेश जारी किए हैं। तब से किसान इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने कृषि उपज एवं कीमत आश्वासन संबंधी विधेयकों को किसान विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि इससे किसान बर्बाद हो जाएंगे और पंजाब एवं हरियाणा जैसे प्रदेशों को भी भारी नुकसान होगा।

विपक्षी दलों के साथ-साथ किसान संगठन भी लगातार इस अध्यादेश के विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here