चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के 64 विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव करवाए जाएंगे। जिसमे मध्यप्रदेश के 27 सीट भी शामिल हैं।
ऐसे में राज्य की दोनों मुख्य राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। इसी दौरान आज कांग्रेस ने 15 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
ये है कांग्रेस की पहली सूची
रविंद्र सिंह तोमर – दिमनी
सत्यप्रकाश सिखरवार – अंबाह
मेवाराम जाटव – गोहद
सुनील शर्मा – ग्वालियर
सुरेश राजे – डबरा
फूल सिंह बरैया – भांडेर
प्रागीलाल जाटव – करैरा
कन्हैयालाल अग्रवाल – बमोरी
आशा दोहरे – अशोकनगर
विश्वनाथ सिंह कुंजाम – अनूपपुर
मदनलाल चौधरी अहिरवार – सांची
विपिन वानखेड़े – आगर मालवा
राजवीर सिंह बघेल – हाटपिपल्या
रामकिशन पटेल – नेपानगर
प्रेमचंद गुड्डू – सांवेर
दूसरे तरफ माना जा रहा है कि बीजेपी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल सभी बागियों को ही उपचुनाव में उतारेगी।
गौरतलब है कि ये उपचुनाव कांग्रेस में हुए बगावत का बाद करवाया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया में हुए मनमुटाव के बाद सिंधिया सहित सिंधिया गुट के सभी विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी।