मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से करने वाले बयान को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिवसेना आईटी सेल ने मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।
कंगना के इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी इतना ही नहीं इस बयान के बाद तो कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया था लेकिन अब कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
है।
शिवसेना के आईटी सेल ने यह मांग की है कि कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करें। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने भी कंगना को नोटिस भेज कर माफी मांगने के लिए कहा है। अपने नोटिस में उन्होंने कहा है कि कंगना ने मुंबई पुलिस के बारे में जो भी कहा है वह मुंबई के लिए अपमानजनक है और इसके लिए वह माफी मांगे।
इस संबंध में शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है और साथ ही शिवसेना आईटी सेल ने मांग भी की है कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान वाले कश्मीर से करने पर कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर एफआईआर भी की जाए।
सुशांत सुसाइड केस में ड्रग का एंगल आने के बाद कंगना ने बॉलीवुड और मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था। इसके बाद से ही शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी बयान बाजी जारी है।
कंगना को सोमवार को केंद्र की तरफ से Y सुरक्षा दी गई है