राहुल गांधी ने कहा देश मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों सोशल मीडिया की विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लेते हुए जमकर आलोचना कर रहे हैं।

राहुल ने फिर एक बार बेरोजगारी, गिरती जीडीपी, कोरोना संकट जैसे तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार निशाना साधा है।

राहुल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि की देश की अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की ऐतिहासिक भारी गिरावट आयी है। देश में 45 सालों की सबसे अधिक बेरोजगारी है। 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है। केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं चुका पा रहा है। दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण और मौत के मामले भारत में आ रहे हैं। वहीं देश की सीमा पर बाहरी आक्रमण हो रहा है।

इससे पहले राहुल गांधी ने जीडीपी में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है।

कोरोना महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here