कोरोना संकट, आर्थिक बदहाली और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए हैं।
राहुल गांधी लगातार विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को ट्वीट और वीडियो सीरीज के माध्यम से घेर रहे हैं। राहुल, मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते।
देश मे लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राहुल गांधी ने फिर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं।
भारत में कोरोना मामलों की सप्ताह की सूची अमेरिका और ब्राजील, दोनों के कुल आंकड़े से भी ज्यादा है।
विश्व में कोरोना के कुल केसों के मामले में रविवार को भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी.।
कोरोना के प्रकोप में कोई कमी नहीं आ रही है।
अपने ट्वीट के अंत में राहुल गांधी ने लिखा है- सभी लोग सुरक्षित रहें।
राहुल लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हैं वो निजीकरण, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर भी ट्वीट के जरिये मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।