देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी के लिए आलोचना झेल रही केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मानकर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी युवाओं का साथ देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए निशाना साधा।
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के आंकड़ों से जुड़ी एक अखबार की खबर शेयर करते हुए लिखा कि सरकार आखिर कब तक युवाओं को रोजगार देने से बचती रहेगी।
राहुल गांधी इससे पहले जीडीपी के आंकड़ों, देश में कोरोना वायरस के हालात और सीमा पर भारत-चीन विवाद को लेकर पीएम मोदी को घेर चुके हैं।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पेपर कटींग के साथ लिखा कि , ‘यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीयबेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है।
रोजगार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?’
देश भर के युवाओं ने रोजगार के लिए राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को अपने नाराजगी का संदेश दिया है। अगर इसके बाद भी सरकार सचेत नही हुई तो निश्चित तौर पर सरकार के लिए बड़ा नुकसान होगा।