बिहार चुनाव के लिये कांग्रेस के वॉर रुम प्रभारी बने डॉ अजय कुमार

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने ‘वार रूम’ का प्रभार पार्टी की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार को सौंपा है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में वापसी की है.

सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वार रूम के प्रभारी अजय कुमार होंगे और ज़रिता लैतफलांग एवं नवीन शर्मा इसके समन्वयक होंगे.

चुनाव के समय कांग्रेस के वार रूम से ही पूरे प्रचार अभियान और सोशल मीडिया अभियान का समन्वय किया जाता है. इस चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल कर कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here