जैसा की सुबह राहुल गांधी ने कहा था कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हे हाथरस पीडिता परिवार से मिलने से रोक नही सकती है वैसे ही हुआ आज राहुल व प्रियंका दोनो ने हाथरस पीडिता से मुलाकात कर उनके साथ होने का विश्वास दिलाया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीडित परिवार को गले लगाकर उन्हे ढांढस बंधवाया साथ ही साथ राहुल गांधी ने भी पूरी कांग्रेस का साथ होने का पीडित परिवार को विश्वास दिलाया।
आपको बताए कि हाथरस पीडिता के परिवार को प्रशासन ने लगातार धमकाया जिसके बाद यूपी सरकार हरकत मे आयी और वहा के डीएम को सस्पेंड किया प्रशासन के इस अपमानजनक रवैये को देखते हुए प्रियंका समेत कई विपक्षी दलों ने योगी सरकार को इसका जिम्मेदार बताया हैं।