मप्र उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रामक अंदाज से चुनावी मैदान में डटी हुई है कांग्रेस लगातार जनसभाएं कर जनता को एकजुट करने का काम कर रही हैं मप्र उपचुनावो को लेकर अब सर्वे आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है, हाल ही मे अब मप्र कांग्रेस ने एक ताजा सर्वे प्रस्तुत किया हैं।
मप्र कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट हुआ कि ” ताज़ा सर्वे ने उड़ाई बीजेपी की नींद-
—एक भी सीट पर जीत की संभावना नहीं।
सर्वे के अनुसार-
कांग्रेस – 28
बीजेपी – 0
अन्य – 0
“लोकतंत्र जीत रहा, नोटतंत्र हार रहा”
आपको बताए कि मप्र में सियासी माहौल भी कांग्रेस के समर्थन मे ही नजर आ रहा है प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे है अब देखने वाली बात ये होगी कि जनता का अंतिम फैसला क्या होता हैं।