हाथरस में दलित युवती के साथ हुई बर्बर गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया है. देश भर में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल हाथरस कांड के खिलाफ सड़क पर है. इसी दौरान आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी के दौरे पर पहुंची थीं, जहां कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जम कर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
स्मृति ईरानी जैसे ही एक कार्यक्रम से अपनी गाड़ी पर सवार हो कर बाहर निकलीं. एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे गये और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने स्मृति ईरानी को काले झंडे दिखाये और ‘गो-बैक स्मृति ईरानी’ व ‘स्मृति ईरानी इस्तीफा दो’ के नारे लगाये.
इस दौरान कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को ‘चूड़ियां’ दीं और उन्हें कहा कि वो ये चूड़ियां प्रधानमंत्री मोदी को भेंट कर दें. ताकि हाथरस की बेटी को इंसाफ मिल सके.
बता दें कि दिल्ली में जब निर्भया कांड हुआ था, तब बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थीं. लेकिन आज यही स्मृति ईरानी हाथरस कांड पर खामोश हैं. उन्होंने पहली बार इस घटना पर मुंह भी खोला तो योगी सरकार को क्लीन चिट देते हुए कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया.