पीडित परिवार से मिलने के लिये आज फिर राहुल जाएंगे हाथरस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक बार फिर से दोपहर में हाथरस पीडिता के परिवार से मिलने जा सकते हैं गौरतलब है कि हाथरस पीडिता के परिवार को योगी सरकार लगातार प्रताडित कर रही है उन्हे धमका रही है जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है।

पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा।

ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं।

पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।”

वही युवा कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि ” देश की बेटी के साथ घोर अन्याय के बाद अब हाथरस में उसके परिवार को प्रताड़ित किया जाना अस्वीकार्य है।

कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी आज दुपहर कांग्रेस सांसदों के एक दल का नेतृत्व कर पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे। #RahulGandhiWithHathrasFamily”

अब देखने वाली बात है कि क्या प्रशासन राहुल को मिलने की मंजूरी देता है या फिर से उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here