कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि उन्हे दुनिया की कोई भी ताकत हाथरस जाने से नही रोक सकती और हुआ भी यही आज फिर राहुल प्रियंका हाथरस की और निकले थे जिन्हे अब अनुमति मिल चुकी हैं।
आपको बताए कि राहुल गांधी लगातार हाथरस की बेटी के लिये आवाज उठा रहे थे उनका योगी सरकार द्वारा बेहद अपमान भी किया इससे बीजेपी के भी कई नेता नाराज योगी के रवैये से थे लेकिन फिलहाल यही खबर है कि प्रियंका राहुल समेत 5 लोगो को हाथरस जाने की अनुमति मिल चुकी है ये राहुल व प्रियंका के संघर्ष की पहली जीत हैं।
हाथरस मे जाने की अनुमति मिलना कांग्रेस नेताओ के अनुसार ये कांग्रेस की सत्याग्रह की जीत हैं।