कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेहद आक्रामक अंदाज से विपक्ष की भूमिका निभा रहे है वो किसानो के समर्थन में किसानो की मांगो को लेकर लगातार वो केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन कर रहे है फिलहाल वो पंजाब मे टैक्टर रैली से किसानो को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे जिसमे टैक्टर मे उनकी सीट पर लगे गद्दे को लेकर बीजेपी के कुछ नेताओ ने राजनीति शुरु कर दी इस पर आज कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद ने जोरदार तरीके से उनको जवाब देते हुए बोलती बंद की हैं।
राहुल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ” गद्दे की बात करने वाले 8000 करोड़ के जहाज पर चुप क्यों हैं? उस जहाज में गद्दा छोड़िए, पलंग है। 50 पलंग हैं”
इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ” मोदी चीन व निष्पक्ष मीडिया से डरते है क्योकि उन्हे सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है”
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश के गरीब किसान मजदूर दलित पीडित व शोषित वर्ग की आवाज उठा रहे है जिसके काऱण उनको बीजेपी के काफी व्यक्तिगत हमले भी झेलने पड रहे हैं।