भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लगातार तनातनी बनी हुई है जिसको लेकर लगातर कांग्रेस और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं।
चीन सीमा विवाद को लेकर ट्विटर के माध्यम से लगातार केंद्र पर हमलावर राहुल ने आज सोमवार को कहा कि सीमा पर चीन की रणनीतिक तैयारी की हकीकत को मीडिया रणनीति के माध्यम से पर्दा डालकर कम नहीं किया जा सकता।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीन की भू राजनीतिक रणनीति की हकीकत का मुकाबला पीआर संचालित मीडिया रणनीति से नहीं किया जा सकता है। यही साधारण बात भारत सरकार का संचालन करने वालो की समझ नही आ रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना के निर्माण कार्य की एक सेटेलाइट तस्वीर भी पोस्ट की है और कहा है कि चीन की यह रणनीति भारत के लिए खतरा है और ठोस रणनीति के बिना इसे कम नही किया जा सकता है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने और लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि इसने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य से समझौता किया गया।