इन दिनों कांग्रेस के लिए कुछ भी सही नही चला रहा है जहां एक तरफ पार्टी में बिहार चुनाव के बाद मतभेद दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दो कद्दावर नेता के मौत ने कांग्रेस को झकझोर दिया है।
कांग्रेस में अभी शोक की लहर है और इसलिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और तरूण गोगोई को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सीडब्ल्यूसी की डिजिटल बैठक आज सुबह 11 बजे होगी जिसमें दोनों वरिष्ठ नेताओं के सम्मान में प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार पटेल का 25 नवंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। पटेल 71 साल के थे। दूसरी तरफ, असम के पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई का 23 नवंबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह भी कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
गोगोई और पटेल का निधन कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि ये दोनों पार्टी के नीति निर्धारकों में शामिल थे।