बिहार में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब सभी को आगामी 10 नवंबर का इंतजार है, जिस दिन वोटों की गिनती होगी, लेकिन उससे पहले ही मीडिया के एक्जिट पोल सामने आने लगे हैं, जिनमें से ज्यादातर में महागठबंधन की जीत के दावे किये जा रहे हैं.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीटें दी गई हैं. जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें जा सकती हैं.
न्यूज 24 के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटें दी गई हैं. जबकि महागठबंधन के खाते में 108 से 131 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में कोई सीट नहीं है.
रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की बढ़त दिखाई गई है. महागठबंधन को 118 से 138 सीटें दी गई हैं. वहीं एनडीए गठबंधन को 91 से 117 सीटें दी गई हैं.
एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन को 104 से 121 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं महागठबंधन को 108 से 131 सीटों का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं.
बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 सीटों की जरूरत है.