कांग्रेस पार्टी की विभिन्न राज्यों में हो रही हार और लगातार नेताओं के पार्टी छोड़े जाने से पार्टी में बगावत काफी तेज हो गई है। इसी बगावत को सुलझाने और नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर उठे सवालों को जवाब देने के लिए सोनिया गांधी G-23 के नेताओं से मुलाकात करने जा रही हैं।
पार्टी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी G 23 के चुनिंदा नेताओं से 19 दिसंबर को मुलाक़ात करेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओं के साथ पार्टी के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेताओं को भी कहा गया है कि वह इस बैठक में मौजूद रहें, इनमें के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।
दरअसल मार्च के बाद से सोनिया ने नेताओं से अपनी मुलाक़ातों का सिलसिला अत्यंत सीमित कर दिया था लेकिन अब 19 दिसंबर से मुलाक़ातों का सिलसिला फिर शुरू कर रहीं हैं। इसी क्रम में सोनिया बारी -बारी से ग्रुप 23 के सभी सदस्यों से मुलाक़ात करेंगी।
मुलाक़ातों का कोई विधिवत एजेंडा तैयार नहीं किया गया है लेकिन सोनिया के निकट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया पार्टी नेताओं से किसान आंदोलन, महँगाई, पार्टी के आंतरिक हालातों के अलावा मोदी से निपटने के लिये पार्टी की क्या रणनीति हो इस पर चर्चा करेंगी।
चूँकि पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक चुनाव फरवरी में करने पर विचार किया जा रहा है अतः चुनाव से पूर्व सोनिया पार्टी नेताओं की राय जानना चाहती हैं कि वह पार्टी का संचालन किस तरह चाहते हैं। ग़ौरतलब है कि G-23 सदस्यों ने सामूहिक नेतृत्व और कार्य समिति के सदस्यों के चुनाव कराने की माँग पिछले दिनों उठाई थी।
अब देखना होगा की सोनिया के इस मुलाकात से कांग्रेस का ये समस्या सुलझ पाता है या नही।