कृषि कानून के विरोध में जहां एक तरफ किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है तो कोरोना महामारी भी अब तक देश के लिए संकट बना हुआ है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने इस साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
सोनिया गांधी का जन्मदिन 9 दिसंबर को है लेकिन पार्टी ने एक पत्र में साफ कह दिया है कि किसी भी प्रकार का कार्यक्रम सोनिया गांधी के जन्मदिन पर आयोजित नहीं किया जाए बल्कि किसानों एवं परेशान लोगों की मदद की जाए।
पार्टी ने इस संबंध में प्रदेश इकाईयों को भी पत्र लिखा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों से आग्रह किया है कि वे अपने यहां इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित न करें।
साथ ही वह जिला कांग्रेस समितियों और ब्लॉक स्तर की समितियों को भी ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दें।
पत्र में कहा गया है कि देश का किसान सरकार के ‘बेरहम’ कृषि कानूनों के खिलाफ कठिन परिस्थितियों पर सड़कों पर है। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए वह वीरता दिखा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती है कि किसानों को मदद पहुंचाते हुए देश के अन्नदाता को समर्थन देने के लिए आगे आएं।
गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों से किसान देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। आज 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है जिसे कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है ब