किसान आंदोलन को लेकर राहुल ने कहा “अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण!”

कृषि कानून के खिलाफ जहां किसानों का आंदोलन लगतार जारी है तो वहीं इस पर खूब राजनीति भी हो रही है कांग्रेस लगातार इसको लेकर सरकार पर आक्रमण कर रही है जबकि बीजेपी इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए किसानो को गुमराह करने का आरोप लगा रही है।

इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।

दूसरे तरफ किसानो ने अब आरपार की लड़ाई का संकल्प ले लिया है और देश की राजधानी दिल्ली को ब्लॉक करने का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि वे राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले सभी पांच प्रवेश मार्गो को बंद कर देंगे। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो टूक कहा कि किसानों के साथ मन की बात करने की बजाय किसानों की मन की बात भी सुनें। जब तक सरकार बिना शर्त किसानों से बातचीत नहीं करती है जब तक किसानों की मोर्चाबंदी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here