अलका लांबा का पत्रकारों को चैलेंज ” दम है तो किसानों के मुद्दे पर PM मोदी से प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाकर दिखाओ”

देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच तमाम राजनीतिक दलों का बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। 50 दिन से अधिक से हो रहे इस आंदोलन को लेकर जहां केंद्र की सत्ताधारी दल के नेता सवाल उठाते हुए आंदोलनकारियों के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हुए फर्जी किसान और देशद्रोही तक करार दे दिया है तो वहीं विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ कई प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने बयानों में इस आंदोलन का समर्थन किया है।

इसी बीच कांग्रेस की फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने इस आंदोलन को लेकर देश की मीडिया पर निशाना साधते हुए मीडिया घरानों के पत्रकारों को एक चैलेंज दे दिया है।

अलका ने ट्वीट करते हुए लिखा है ” काँग्रेस कहाँ है पूछने वाले पत्रकार/लोग क्या गिन कर बता सकते हैं पिछले 7 सालों में प्रधानमंत्री मोदीजी और काँग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने कितनी प्रेसवार्ता की और मीडिया के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए?
दम हो तो किसानों पर एक PC PM से करवा कर दिखाओ तो जाने”

प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने को लेकर हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहने वाले मोदी को लेकर अब कांग्रेस की महिला नेता ने मीडिया घराने को ही चैलेंज दे दिया है।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर अलका लांबा लगातार मुखर होकर अपने बात को रख रही है। इससे पहले 15 जनवरी को कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान अधिकार दिवस के दिन अलका पुलिस के द्वारा हुई झड़प के कारण पुलिस बेरिकेड्स में लगे कटीले तारों से घायल होकर लहूलुहान हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here