दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार, कहा PM करें शाह को बर्खास्त

60 दिन से अधिक से चल रहे किसानों का आंदोलन उस समय विवादों में घिर गया जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली इस दौरान पंजाबी एक्टर दीप सिधु के नेतृत्व में लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराया गया।

जिसके बाद आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी और इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, देश की राजधानी में किसान आंदोलन की आड़ में हुई सुनियोजित हिंसा व अराजकता के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। इस संबंध में तमाम खुफिया इनपुट के बावजूद हिंसा के तांडव को रोक पाने में नाकामी के चलते उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है।

उन्होंने दावा किया, साल भर के भीतर दिल्ली में दूसरी बार हुई इस हिंसा को रोक पाने में बुरी तरह विफल रहने वाले अमित शाह को उनके पद से फौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए। यदि प्रधानमंत्री अब भी उन्हें बर्खास्त नहीं करते तो इसका मतलब साफ है कि उनकी अमित शाह से प्रत्यक्ष मिलीभगत है।

सुरजेवाला ने कहा, आजादी के 73 सालों में यह पहला मौका है, जब कोई सरकार लाल किले जैसी राष्ट्रीय धरोहर की सुरक्षा करने में बुरी तरह नाकाम रही। किसानों के नाम पर साज़िश के तहत चंद उपद्रवियों को लाल किले में घुसने दिया गया और दिल्ली पुलिस कुर्सियों पर बैठी आराम फरमाती रही।

उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा के करीबी दीप सिद्धू की पूरे समय लाल किले में मौजूदगी किसान आंदोलन को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है। कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया, अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों की अगुआई कर रहे दीप सिद्धू व उनके गैंग की बजाय संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उपद्रवियों के साथ भाजपा सरकार की मिलीभगत व साजिश को खुद ही बेनकाब कर दिया है।

सुरजेवाला ने दावा किया, मोदी सरकार जब उन्हें बलपूर्वक नहीं हटा पाई, तो छलपूर्वक हटाने का षडयंत्र करने लगी। पहले प्रताडि़त करो और परास्त करो’ की नीति, फिर मीटिंग पर मीटिंग कर थका दो और भगा दो की नीति, फिर किसानों में फूट डालो और आंदोलन तोड़ो’ की नीति और अब अंतिम छल है, अराजकता का आरोप लगा बदनाम करो और बाहर करो’ की नीति।”

उन्होंने सवाल किया, यह है कि जो किसान 63 दिन से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, अचानक से ऐसा क्या हुआ, जो वो इतना बिफर गए? केवल 30 से 40 ट्रैक्टर लेकर उपद्रवी लाल किले में कैसे घुस पाए? यह किसकी असफलता है? इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, 500-700 हिंसक तत्व जबरदस्ती लाल किले में कैसे घुस सकते हैं? जो दीप सिद्धू प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचवा बैठक साझा करता है, उसे और उसके समर्थकों को लाल किले तक जाने की अनुमति किसने दी?

लाल किला में हुए घटना को लेकर जब दीप सिधु की वीडियो वायरल हुई है तब से दीप सिधु और बीजेपी सांसद सनी देओल , प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के फोटो को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार निशाना साध रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here