केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि बिल को लेकर देशभर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आलोचनाओं को झेल रही है। लगातार कांग्रेस के नेता इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। खासतौर पर पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता लगातार इस विरोध को तेज हवा दे रहे हैं।
ऐसे में कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पहले दिन से ही समर्थन देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर एक बार सरकार पर हमला बोला है।
सिद्धू ने केंद्र सरकार पर किसानों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
सिद्धू के इस ट्वीट को 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद दिल्ली बोर्डर पर किसानों द्वारा लगाए गए धरने को हटाने के लिए पुलिस द्वारा की गई कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों या भाजपा नेताओं द्वारा विरोध करने की वजह से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
सिद्धू ने विवाद को सुलझाने के लिए किसानों के साथ बातचीत का विकल्प खुला रहने बारे दिए गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने टिप्पणी की कि सरकार समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती, क्योंकि सरकार ही समस्या है।