बजट को लेकर राहुल गांधी का सवाल, क्यों नही बढ़ा रक्षा बजट ?

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के बाद विपक्षी नेताओं ने इस बजट को निराशाजनक बताते हुए कई प्रकार का सवाल उठाया है इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति है, ऐसे में रक्षा बजट नहीं बढ़ाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ फोटो के लिए उनके साथ दिवाली मनाते हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है. हमारे सैनिकों को मारा जा रहा है. पीएम मोदी उनके साथ दिवाली मनाते हैं. फिर उनके लिये रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया है?

बता दें कि बजट आने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुये इस बार सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता पर बल दिया था. साथ ही कहा था इस बजट में सरकार को किसानों, मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान करना चाहिए. मंझोले सेक्टर के उद्योगों को भी मदद देनी चाहिए ताकि नई नौकरियां पैदा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here