किसान आंदोलन अब देश में बहस का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, हर छोटी-बड़ी घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष में लोग अपना तर्क दे रहे हैं।
किसान आंदोलन को लेकर वैश्विक हस्तियों के समर्थन करने के बाद केंद्र सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसके बाद बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों ने भी सरकार के रुख का समर्थन किया जिस पर लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा केंद्र के “अड़ियल रवैये और अलोकतांत्रिक व्यवहार से ” भारत की वैश्विक छवि को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है।
भारत सरकार ने पॉप गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी वैश्विक हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसके बाद बॉलीवुड के कई अभिनेताओं, किक्रेटरों और केंद्रीय मंत्रियों ने सरकार के रुख का समर्थन किया है।
थरूर ने ट्वीट किया, ” भारत सरकार के लिए भारतीय शख्सियतों से पश्चिमी हस्तियों पर पलटवार कराना शर्मनाक है। भारत सरकार के अड़ियल और अलोकतांत्रितक बर्ताव से भारत की वैश्विक छवि को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई क्रिकेटरों के ट्वीट से नहीं हो सकती है।”
पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने थरूर ने कहा, ” कानून वापस लीजिए और समाधान पर किसानों के साथ चर्चा कीजिए तब आप इंडिया टूगेदर पाएंगे।