चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद आज 3 दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचेंगे राहुल गांधी

चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु में रहेंगे। इससे पहले राहुल जनवरी माह के अंत में भी 3 दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे थे। जबकि जनवरी में ही जल्लीकट्टू समारोह देखने भी राहुल तमिलनाडु पहुंचे थे।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 27-28 फरवरी व एक मार्च को राज्य में रहेंगे। इस दौरान वह जिन पांच जिलों का दौरा करेंगे, उनमें तमिलनाडु का समुद्री द्वार माने जाने वाले बेहद प्राचीन तूतीकोरिन या टुटुकुडी, विरुदनगर, तिरुनलवेली, तिनकासी व कन्याकुमारी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान राहुल गांधी रैली, रोड शो व अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे।

अपने इस दौरे में राहुल देश के दक्षिण राज्य के दक्षिणी हिस्से में जाएंगे। बताया जाता है कि इस दौरान वह जिन समूहों के साथ संवाद करेंगे, उनमें महिलाओं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों का समूह, किसानों, छात्रों समूह व पंचायत संगठन स जुड़े लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन जिलों में किसानों, पशु पालकों व मछुआरों की खासी संख्या है। बताया जाता है कि राहुल इन लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

राहुल गांधी इसी हफ्ते तमिल संस्कृति से प्रभावित केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी पंहुचे थे। राजनैतिक समीकरणों के चलते भी दोनों काफी समान हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी व केरल में कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपने प्रचार का सबसे बड़ा चेहरा बनाया हुआ है।

इन तीनो राज्यो में एक ही चरण में मतदान होना है। यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना 2 मई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here