वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किए जाने के बाद अब किसान आंदोलन के साथ-साथ बजट को लेकर भी देश भर में चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां सरकार इस बजट को ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि इस बजट में देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ विश्वासघात हुआ है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का पूंजीपति केंद्रित बजट का मतलब यह है कि विषम परिस्थितियों में चीनी आक्रामकता का सामना करने वाले जवानों को कोई सपोर्ट नहीं मिलेगा। भारत के रक्षकों के साथ विश्वासघात हुआ है।”
इससे पहले भी राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के साथ विश्वासघात किया गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “पीएम मोदी का पूंजीपति केंद्रित बजट का मतलब यह है कि संघर्ष कर रहे एमएसएमई को कम ब्याज पर कर्ज नहीं मिलेगा और जीएसटी में राहत भी नहीं दी जाएगी।”
राहुल गांधी बजट को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट को ‘एक फीसदी लोगों का बजट’ करार दिया था और सवाल किया था कि रक्षा खर्च में भारी-भरकम बढ़ोतरी नहीं करके देश का कौन सा भला किया गया और ऐसा करना कौन सी देशभक्ति है?