राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा चीन के आगे झुक गए मोदी

भारत-चीन विवाद को लेकर लगातार केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैया पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार केन्द्र सरकार पर चीन नीति को लेकर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चीन के दवाब में आकर झुकने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ये ट्वीट किया है. इस खबर के मुताबिक भारत ने सरकार ने चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पस्तावों को केस टू केस बेसिस पर मंजूरी देनी शुरू कर दी है। इसी के साथ इस खबर में ये भी बताया गया है कि ये फिलहाल बहुत सीमित है और छोटे मामलों को ही मंजूरी दी जा रही है।

इसी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”चीन अब समझ गया है कि पीएम मोदी उनके दबाव में झुक गए हैं.
वो अब जानते हैं कि उन्हें पीएम मोदी से जो चाहिए वो उन्हें अब मिल जाएगा.”

वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच 10वें दौर की कमांडर स्तर की बातचीत में LAC पर अन्य मुद्दों के समाधान के लिए हामी भरी गई है. लेकिन डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पर करीब से नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि पैंगोंग में पीछे हटना सिर्फ एक शुरुआत है और द्विपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से सामान्य बनाने के लिए चीन को और अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here