2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में कांग्रेस अब चुनावी तैयारी में जुट गई है।
इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी अब पूरी तरह से यूपी की राजनीति में सक्रिय हो गयी हैं. प्रियंका गांधी लगातार संगठन की मजबूती को लेकर नेताओं से बातचीत कर रही हैं।
इसी कड़ी में आज उन्होंने 10 जनपथ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्यव समिति व मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 2022 के घोषणा पत्र को तैयार करने से पहले हर जिले में जाएगी जिससे कि पूरे यूपी को समझते हुए बेहतर घोषणा पत्र तैयार किया जा सके. इसी कड़ी में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति के सदस्य 27 व 28 फरवरी को बहराइच में जाकर लोगो से बातचीत करेंगे।
प्रियंका के साथ आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आउटरीच कमेटी की भी बैठक हुई। बैठक के चैयरमैन प्रमोद तिवारी के साथ सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि नेता शामिल हुए. बैठक में संगठन को मजबूत करने व प्रियंका का आगामी दौरे और कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। प्रियंका अब जल्द ही पूर्वी यूपी के तमाम मुद्दों की जानकारी ले रही हैं जिससे कि मुद्दों के साथ पूर्वी यूपी में जाकर सरकार को घेरा जा सके.
कांग्रेस की बैठक में ये तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश में हर लाचार गरीब और मजलूम के साथ पार्टी खड़ी रहेगी. साथ ही जहां जरूरत होगी वहां प्रियंका गांधी भी पहुंचेगी जिससे कि कांग्रेस सक्रिय विपक्ष की भूमिका में दिखे.
प्रियंका गांधी लगातर उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही हैं। केवल फरवरी में अबतक उत्तर प्रदेश के 7 दौरे कर चुकी हैं जिसमे उन्होंने किसान पंचायत के लिए मथुरा, बिजनोर, मुज्जफरनगर और सहारनपुर में रैली की। तो वहीं प्रयागराज में निषादों के साथ हुए पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ पहुचीं।
प्रियंका अब 27 फरवरी को वाराणसी पहुच रही हैं जहां वो सन्त रविदास जी के जयंती कार्यक्रम में रविदास मंदिर जाएंगी। प्रियंका मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में गंगा स्नान भी की थी।