उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी को लेकर राहुल-प्रियंका ने दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत कार्य मे मदद करने की अपील की

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पूरा देश उत्तराखंड के लिए प्रार्थना कर रहा है। इस घटना का वीडियों और फोटो सामने आने के बाद से पूरा देश लगातार उत्तराखंड इस घटना को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं। इस हादसे में भारी तबाही हुई है. अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 150 लोगों के लापता होने की खबर है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में संवेदना प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में हाथ बटाने को कहा है।

राहुल गांधी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, “चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं, राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें. कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं।

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई त्रासदी की खबर बहुत दुखद है. इस मुश्किल समय में पूरा देश उत्तराखंड के निवासियों के साथ खड़ा है. आपदा में फंसे लोगों के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत और बचाव कार्यों में भरपूर सहयोग करें।”

चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आज ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नदी के बहाव में कमी आई है, जो राहत की बात है. उन्होंने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here