कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और DMK अध्यक्ष एम.के. स्टालिन 28 मार्च को तमिलनाडु के सलेम में एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।
डीएमके ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गांधी सलेम जिले के सीलानकेनपट्टी में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा की अध्यक्षता स्टालिन करेंगे। इस रैली में सीपीआई, सीपीएम, आईयूएमएल, वीसीके, एमकेएम सहित कई दलों के नेता शिरकत करेंगे और रैली को संबोधित भी करेंगे।
ये इस विधानसभा चुनाव में राहुल-स्टालिन की पहली संयुक्त रैली होगी।
कांग्रेस-DMK गठबंधन सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है जबकि सत्तारूढ़ AIDMK के खिलाफ जनता के गुस्सा को भी DMK गठबंधन भुनाना चाह रही है।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को है जबकि 2 मई को मतगणना होगी।