71 लाख से अधिक PF खाता हुए बंद तो राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि

पिछले साल फरवरी में कोरोना महामारी पूरे देश में फैली और मार्च में लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा। इसके बाद मई के अंत तक कड़े प्रतिबंध लगाए गए, जिससे बड़ी संख्या में उद्योग/धंधे और कंपनियां बंद हुईं। जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन रोजगार के मामले में हालात पहले जैसे नहीं बन पाए। मौजूदा वक्त में भी लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे, जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया कि पिछले 9 महीने में 75 लाख से ज्यादा पीएफ खाते बंद हुए हैं। इस रिपोर्ट के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि आपकी नौकरी गई और EPF अकाउंट बंद करना पड़ा। केंद्र सरकार के रोजगार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि। इससे पहले एक दूसरे ट्वीट में राहुल ने लिखा कि पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए भटक रहे। ऐसा लग रहा है कि सरकार असली डिग्री वाले OBC-SC-ST को प्रताड़ित कर रही। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें IIT, NIT जैसे संस्थानों में खाली पदों का जिक्र था।

Rahu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here