गुलाम नबी आजाद ने कहा पार्टी जहां भेजेगी प्रचार करने जाऊंगा, पार्टी की जीत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

कांग्रेस में नेतृत्व और G-23 नाम के नेताओं के समूह के बीच चल रहे मतभेद के बीच G-23 समूह के प्रमुख नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।

दरसल असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस महीने के आखिर से विधानसभा चुनाव आरंभ हो रहे हैं, कांग्रेस इन चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए प्रयास कर रही है।

आजाद ने कहा कि पार्टी हमें जहां भी भेजेगी या फिर उम्मीदवार जहां भी बुलाएंगे, वहां हम प्रचार करेंगे।

राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा कि ”इन राज्यों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरी सभी चीजें बाद में आती हैं।।।।

उल्लेखनीय है कि आजाद ने यह बयान उस वक्त दिया है जब वह और ‘ग्रुप 23’ में शामिल कई नेता हाल ही में जम्मू में एकत्र हुए थे और कहा था कि पार्टी कमजोर हो गई है।

यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी कहती है तो क्या ‘ग्रुप 23’ में शामिल नेता प्रचार करेंगे तो आजाद ने कहा कि पार्टी मुख्य चुनाव प्रचारकों को उम्मीदवारों के प्रचार के लिए हमेशा भेजती है।

ऐसे में देखना है कि पार्टी नेतृत्व आगमी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के सूची में किन नेताओ को जगह देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here