देश मे लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर देश के आमजनों में सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिस कारण केंद्र की मोदी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल ने कहा है कि सरकार आम लोगों को महंगाई के दलदल में धकेल रही है, जिसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। राहुल गांधी ने ‘स्पीकअप अगेंस्ट प्राइस राइज’ अभियान भी शुरू किया है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है- महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महँगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है। देश के विनाश के ख़िलाफ अपनी आवाज उठाइए। राहुल ने इस के साथ SpeakUpAgainstPriceRise हैश टैग का भी प्रयोग करते हुए कैंपेन से जुड़ने की अपील की।
राहुल ने इसके साथ करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बतााया गया है कि कैसे सरकार नए टैक्स लगा रही है और बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और खानेपीने की चीजों के दाम लगातार बढ़े हैं।
राहुल गांधी के सोशल मीडिया अभियान पर ‘स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज’ अभियान शुरू करने और लोगों के इससे जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील करने के बाद कई कांग्रेस नेता और आम लोग इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। राहुल गांधी महंगाई को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं और अपनी सभाओं में भी इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार, भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं।
पेट्रोल-डीजल और एलजीपी के दाम बीते एक-डेढ़ महीने में काफी ज्यादा बढ़े हैं। पेट्रोल कई शहरों में 100 रुपए के पार हो चुका है तो डीजल भी 90 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं एलीपीजी सिलेंडर तो बीते तीन महीने में 225 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जहां किराया और भाड़ा महंगा हो गया है तो वहीं एलजीपी के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बढ़ गया है।