भारत में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद ख़तरनाक रूप से बढ़ती ही चली जा रही है। जिस कारण से हर तरफ मदद की आवाज सुनाई देने लगी है ऐसे में कुछ राजनेता हैं, जो लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
इस लिस्ट में एक नाम ऐसे युवा नेता का नाम आ रहा है जो कोरोना की पहली लहर में जहां लॉकडाउन से परेशान जनता की मदद के लिए सबसे आगे नजर आ रहा था वो फिर एक बार सोशल मीडिया से जुड़कर कोरोना मरीजों और उनके परिवार वालों की मदद में जुटे हैं।
इस नेता का नाम श्रीनिवास बी.वी. है। श्रीनिवास कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं और इस वक्त भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वो कोरोना मरीजों और उनके परिजनों के लिए ‘देवदूत’ से कम नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर लोग उनकी मदद का आभार भी जता रहे हैं. चाहें किसी को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा हो या फिर दवा की किल्लत, हर कोई उन्हें टैग कर मदद मांग रहा है. श्रीनिवास कोशिश कर रहे हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएं. वो ये मदद SOSIYC के जरिए कर रहे हैं. ये भारतीय युवा कांग्रेस का एक राहत अभियान है।
सोशल मीडिया पर उनकी मदद के किस्से कई हैं। सभी तरफ से श्रीनिवास के मदद को सराहा जा रहा है एवं लोग उन्हें दुआ दे रहे हैं। कई लोग लॉक डाउन में मदद कर चर्चा में आए सोनू सूद से श्रीनिवास की तुलना कर दोनों को अपना हीरो बता रहे हैं।