कांग्रेस पार्टी लगातार लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि गरीबों को हर महीने 6000 रुपये की सहायता दें। अधीर रंजन इस संबंध में पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को हर माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने विभिन्न राज्यों में लागू लॉकडाउन के चलते गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और समाज के कमजोर वर्ग द्वारा झेली जा रही परेशानियों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल समेत लॉकडाउन वाले अन्य राज्यों के गरीब लोगों के खाते में सीधे 6,000 रुपये मासिक की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए. इससे न केवल लाखों गरीब लोगों की परेशानियां कम होंगी, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा.’
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुझाव दिया है कि केंद्र को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क अनाज और सभी बेरोजगारों को प्रति माह 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी, तो गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देंगे।