नदियों में शव बहाए जाने को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है”

उत्तर प्रदेश की नदियों में शवों को बहाए जाने को लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही है। जहां एक और देश के प्रसिद्ध समाजिक लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे दुखद बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।

गौरतलब है कि PM मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के एक सभा मे कहा था कि माँ गंगा ने मुझे बुलाया है।

वहीं इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला था।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा था कि चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती ज़िंदगी-थमी हुई साँसे, और.. गँगा मैय्या के न थम रहे आँसु और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यू.पी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और..जो कहता था कि उसे गँगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here