देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में राजनीति भी खूब हो रही है। कोरोना को लेकर आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच का बड़ा मुद्दा टूलकिट बन बन गया है।
जहां एक तरफ बीजेपी इसे कांग्रेस का टूलकिट बताकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने का आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे फर्जी और बीजेपी का प्रोपगंडा करार दी है।
इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने में समय बर्बाद करना करें। अभी भी वक्त है जागें और जीवन बचाने में लग जाएं।
प्रियंका ने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के द्वारा जारी किए गए टूलकिट के पेपर पर “FAKE” लिखा हुआ फोटो भी डाला है।
इस मामले में पहले बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला मगर कांग्रेस ने इस पर आक्रमक रवैया अपनाते हुए इसे बीजेपी का हथकंडा बताया और कहा कि बीजेपी PM मोदी के छवि को बचाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ फर्जी टूलकिट का प्रोपगंडा फैला रही है।
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संग़ठन महासचिव बीएल संतोष, प्रवक्ता सम्बित पात्रा सहित कई अन्य लोगो के खिलाफ जालसाजी का शिकायत भी दर्ज करवाया है।
साथ ही कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर ‘झूठ फैलाने’ वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी।
कांग्रेस के मुताबिक, नयी दिल्ली के तुगलक रोड थाने में पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है