कांग्रेस शासित राज्यों में पंजाब एक अहम राज्य है ऐसे में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना और पार्टी के अंदर नेताओ में आपसी मतभेदों को लेकर पूरी फीडबैक लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पंजाब कांग्रेस के विधायकों एवं महत्वपूर्ण नेताओ से मुलाकात करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अलग-अलग विधायकों से मिलेंगे और राज्य के मौजूदा हालात के बारे में फीडबैक लेंगे। हालांकि अभी राहुल गांधी कोरोना से उभर रहे है जिसके चलते उनका ये कार्यक्रम थोड़ा लंबा भी जा सकता है। इस सप्ताह के अंत तक राहुल गांधी राज्य में विधायकों के साथ मीटिंग कर सकते है।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश रावत भी मीटिंग करने वाले थे लेकिन उनकी भी अचानक तबियत बिगड़ने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
फिलहाल अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो पंजाब में कुछ नेता अपनी ही सरकार से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। जिससे हो रही बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हो रहा है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी भी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है।