अपने बयानों और ट्विटों के जरिए लगातार केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।
राहुल ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने GST व पेट्रोल, डीज़ल, और खाद के दाम बढ़ाए हैं और कृषि सब्सिडी घटा दी है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्र की गरिमा घटा दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ” मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?- GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम. मोदी मित्रों की आय. अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार.”
राहुल ने आगे लिखा, ”घटाया क्या?- कृषि सब्सिडी. किसान की आय. केंद्र सरकार की गरिमा.”
राहुल गांधी ने जिस खबर को साझा किया है उसमें डीएपी खाद की कीमतों में बड़ी वृद्धि का दावा किया गया है.