राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा “कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!”

अपने बयानों और ट्वीटों के जरिये हमेशा केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि आसानी से लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलनी चाहिए, न कि सवाल पूछने वालों की गिरफ्तारी।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में ना होता। कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!”

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री की आलोचना वाले पोस्टर लगाने पर कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने टि्वटर प्रोफाइल की तस्वीरें बदल दी थी. प्रोफाइल की तस्वीर की जगह लिखा, ”मोदी जी आपने हमारे बच्चों के टीके विदेश क्यों भेजे।”

दरअसल, दिल्ली में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था, ”मोदी जी आपने हमारे बच्चों के टीके विदेश क्यों भेजे.” इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here