कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीकाकरण को लेकर फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी राष्ट्रीय टीका रणनीति का आह्वान किया और दावा किया कि सरकार की ”अनर्थकारी” टीकाकरण नीति देश में महामारी की ”तीसरी विनाशकारी लहर” सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि भारत को एक उचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है.
गांधी ने ट्विटर पर कहा, ”भारत सरकार की अनर्थकारी टीका रणनीति विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता है।”
बता दें कि राहुल गांधी कोरोना और इससे जुड़ी तैयारियों के लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि इससे समस्या बिगड़ रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र को टीकों की खरीदी कर उसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए। शुक्रवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा, ”केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।
इससे पहले उन्होंने मीडिया में आईं उन खबरों को टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि गंगा के किनारे 1,140 किलोमीटर क्षेत्र में 2,000 से अधिक शव पाए गए हैं।
राहुल ने कहा, ”जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।”
टीका रणनीति और महामारी से निपटने के मुद्दे पर गांधी और उनकी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्राय: हमला किया जाता रहा है।