कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी पीएम केयर्स फंड, टीका रणनीति और कोरोना महामारी से निपटने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर लगातर हमला कर रही है।
राहुल ने फिर एक बार केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम केयर्स और पीएम मोदी झूठे हैं और काम करने में फेल हैं।
राहुल ने ट्ववीट कर कहा कि “PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल और ज़रूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है।”
राहुल गांधी का ये बयान पीएम के उस बयान के दो दिनों बाद अया है जब उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से मुहैया कराई गई वेंटिलेटर्स को लगाने और उनके कामकाज को लेकर तत्काल ऑडिट कराने का आदेश दिया था।
सरकार के अनुसार, पीएम केयर फंड ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों में 50,000 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इसी बीच कई जगहों से खबर सामने आई थी कि PM केयर से मिले वेंटिलेटर सही से काम नही कर रहे हैं।