राहुल गांधी ने कहा “केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर फिर एक बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।”

राहुल ने केंद्र सरकार पर यह आरोप उस वक्त लगाया है जब भाजपा ने मंगलवार को एक ‘टूलकिट’ का हवाला देते हुए दावा किया था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस में जालसाजी का शिकायत दर्ज करवाते हुए FIR दर्ज करने के लिए भी कहा है।

वहीं इससे पहले राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ्तारी होती है, अगर उतनी ही आसानी से टीका मिल जाता तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में नहीं होता।

देश मे लगातर जहां कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत की सँख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो कोई राज्यो में वैक्सीन की कमी की भी खबर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here