राहुल गांधी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से की अपील की मदद , कहा “यास से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद का करें प्रयास

देश के पूर्वी तटों पर चक्रवात यास ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकतार्ओं से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

राहुल ने एक ट्वीट में कहा, “चक्रवात यास बंगाल की खाड़ी से बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। मैं कांग्रेस कार्यकतार्ओं से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं। कृपया सभी एहतियाती उपायों का पालन करें।”

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास के धीरे धीरे उत्तर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।

आईएमडी ने सोमवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों में येलो अलर्ट घोषित किया है। अगले 12 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान तेज होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here